When we hear the word career some typical options to choose that come to our mind are engineering, doctor, government job, artist, etc. This is because everyone around you is involved in such career options. But have you ever thought of exploring a unique career and out of the box? One such career option is public speaking. Yes, you read it right. It is public speaking. No one will ever consider this option for a career. That is because it is very uncommon for others to consider it as it is different from the rest of the options. For example, there is only one speaker in the room but a whole bunch of people to listen. Hence there are very few people who choose it as a career option. If you look around, few people around you are already doing it. And if you want to start your career as a public speaker here is the pros and cons that you should consider before starting your career as a public speaker:
Pros:
You don’t need a large capital to start.
No specific degree is required.
No need to work for others.
You can share information and knowledge with others.
You can work for the well-being of society.
Cons:
You cannot presume your annual income. (Unlimited Opportunities)
You will have less time to waste. (You will be working for your growth)
You won’t be able to randomly roam here and there. (Because you will be a well-recognized person in society)
You can’t spend your money on useless things. (As you will know the value of your hard work)
You will not get time to stay awake the whole night for binge-watching. (As you will have some responsibilities and work to perform in the morning)
You might have got an idea about the pros and cons of being a public speaker. Now as you have got enough information about how does it feel to be a public speaker, let us get deeper into it and find out how you can start your career as a public speaker by identifying the skill set that is required to become a public speaker.
Confidence
Sense of humor
Content designing
Body Language
Pre-planning
Communication Skill
Good convincing power
Observational Skills
If you get a good command of these skills then you are ready to start your career as a public speaker. Now let us look at some of the options that you can try. Being a public speaker is a difficult task. A person selling vegetables is also communicating with his targeted audience and a person standing in the government assembly room is also communicating with his targeted audience. What is the right place for you which suits you the best? For that, we will look at some positions from those options you can select the one which you can try to start your journey as a public speaker. Here is a list of positions to start your career as a public speaker.
Professional Trainer
Spokesperson
Professor
Motivational Speaker
Spiritual Leader
Story Teller
Business Leader
Life Coach
Politician
Philosophical Lecturer
You can explore even more positions being a public speaker. There are plenty of scopes being a public speaker. Now you might be thinking about how to perform such tasks in this situation of coronavirus pandemic, right? You can start training people through online platforms like social media, websites, video conferencing, online meetings, and much more. And once the situation gets back to normal, then you can stand on the stage hold your mic and rock the stage with your amazing speech. But for now, start with online platforms. This is the opportunity for you to start. As early as you start, sooner you will become successful.
Now to make the whole process easier, I have a whole Webinar program called Speak and Get Rich which is purely based on the fundamentals of becoming a successful public speaker and earn a handsome amount of wealth out of it. To know more about this Webinar you can visit this link: https://snehdesai.com/t3pwebinar. Here you will find detailed knowledge and information to start your career as a public speaker. Thank You so much for reading this blog. I hope this blog added some information and value to your life.
कोविड की स्थिति में एक गजब का करियर विकल्प:
जब कभी भी हमें हमारा करियर चुनना होता है, तब हम कुछ चुनिंदा करियर जैसे की इंजीनियर, डॉक्टर, गवर्नमेंट जॉब, कलाकार, अदि विकल्पों में से ही एक विकल्प पसंद करते है। जब की इन विकल्पों के आलावा कई सारे और भी विकल्प उपलब्ध है। ऐसा इस लिए क्योंकि हम हमारे आस पास के लोगो से प्रेरित होते है। और अंत में हम भी वैसे ही करियर चुन लेते है। लेकिन आपने कभी कोई सबसे अलग और अनोखा करियर पसंद करने का विचार किया? अगर नहीं तो आज में आपके समक्ष एक ऐसा करियर ऑप्शन रखने वाला हूँ जोकि अपने आप में दुर्लभ है। करियर है पब्लिक स्पीकर का, जी आपने सही पढ़ा, एक पब्लिक स्पीकर। आम तौर पर कोई इस करियर के बारे में विचार नहीं करेगा। क्युकि पब्लिक स्पीकिंग अपने आप में ही एक अलग विकल्प है। उदहारण के लिए स्टेज के ऊपर बोलने वाला एक व्यक्ति होता है और उसके सामने सुनने वाले अनेक व्यक्ति होते है। अब आप सोच सकते है की यह कितना अनोखा करियर ऑप्शन है। यदि आप चारों ओर देखते हैं, तो आपके आसपास के कुछ लोग पहले से ही एक वक्ता की भूमिका अदा कर रहे हैं। और यदि आप एक वक्ता के रूप में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं, तो निचे दिए हुवे फायदे और नुकसान आपको इस करियर को समझने में मदद करेगा।
फायदे:
आपको शुरुआत करने के लिए ज्यादा पैसो की ज़रूरत नहीं है।
किसी विशिष्ठ डिग्री की जरुरत नहीं है।
आपको किसी और के लिए काम करने की जरुरत नहीं है।
आप दूसरे लोगो के साथ अपना ज्ञान बाट सकते है।
आप समाज को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते है।
नुकसान:
आपकी वार्षिक आम-दनी निर्धारित नहीं रहती। (असीमित मोके)
आपके पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं होगा। (आप अपने विकास के लिए काम करेंगे)
आप इधर-उधर बिना कारण नहीं घूम पाएंगे। (क्युकि आप एक प्रशिद्ध व्यक्ति होंगे)
आप व्यर्थ चीज़ो पे पैसे बर्बाद नहीं कर पाएंगे। (क्युकि आपको कड़ी मेहनत का मतलब पता होगा)
आप देर रात तक जागने का आनंद नहीं ले पाएंगे। (क्युकि सुबह जल्दी उठकर काम करना आपकी ज़िम्मेदारी होजायेगी)
अब आपको एक वक्ता बनने के फायदे और नुकसान पता चल गए होंगे। जैसे की आपको पता चल गया है की एक वक्ता बनने का अनुभव कैसा होता है, तो चलिए इस करियर के बारे में और अच्छे से जानते है। तो हम देखेंगे की पब्लिक स्पीकर बनने के लिए आपके अंदर क्या-क्या योग्यताए होनी चाहिए। निचे कुछ ऐसे कौशल्य दिए है जो की एक वक्ता में होने चाहिए।
आत्मविश्वास
हसमुख स्वाभाव
काम की योजना
पूर्व निर्धारित लक्ष्य
कॉम्युनिकेशन स्किल्स
समझाने की शक्ति
अच्छा निरिक्षण करने की क्षमता
अगर आप ऊपर लिखी हुई निम्नलिखित कलाओ में कुशल हो जाते है तो आप आपने पब्लिक स्पीकिंग का करियर शुरू करने के लिए तैयार है। अब मैं आपको कुछ ऐसे ऑप्शन दिखाना चाहूंगा जो की आप एक वक्ता के तौर पर पसंद कर सकते हैं। एक वक्ता होना चुनौती भरा कार्य हैं। एक सब्जी बेचने वाला भी लोगो के सामने बोलता है और एक सरकारी कर्मचारी भी सरकारी कचहरीओ में बोलता है। तो आप कोनसी जगह में सबसे अच्छी तरह से अपना 100 % दे पाएंगे? तो इस सवाल का समाधान पाने में निचे दिए हुए विकल्प आपकी अच्छे से मदद करेंगे।
प्रोफेशनल ट्रेनर
प्रवक्ता
प्रोफ़ेसर
मोटिवेशनल स्पीकर
आध्यात्मिक गुरु
स्टोरी-टेलर
बिज़नेस लीडर
लाइफ कोच
राजनैतिक वक्ता
तत्वज्ञानी मार्गदर्शक
आप आपने आप से और भी ज़्यादा विकल्पों के बारे में जान सकते है। आपके पास और भी कई सारे विकल्प मौजूद है। जो भी विकल्प आपको प्रेरणादायक लगे उसके ऊपर काम करना शुरू कर दीजिए। अभी आपके मन में सवाल आया होगा की कोरोना की स्थिति में कैसे शुरुआत करे, सही कहा ना मैंने? उसके लिए आप ऑनलाइन कई सारे माध्यम से जैसे सोशियल मिडिया, वेबिनार, ऑनलाइन मीटिंग, आदि तरीको से शुरू कर सकते है। और जैसे ही परिस्थिति नार्मल होती है आप लाइव सेमिनार और वर्कशॉप शुरू कर सकते है। यही समय है शुरू करने का, जितना जल्दी शुरू करेंगे उतनी ही जल्दी आप सफल हो पाएंगे।
आपकी इस वक्ता बनने की यात्रा को सरल बनाने के लिए मैंने आपके लिए एक वेबिनार बनाया है। जिसमे में आपको एक के बाद एक सारे पहलु अच्छे से समझाऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से एक सफल वक्ता बन पाएंगे।अभी रजिस्टर कीजिये मेरे वेबिनार Speak & Get Richके लिए: https://snehdesai.com/t3pwebinar/ और अपने वक्ता बनने की यात्रा को आरम्भ कीजिए।